मुलताई और प्रभातपट्टन में जल रोको अभियान की कार्यशालाएं सम्पन्न

मुलताई और प्रभातपट्टन में जल रोको अभियान की कार्यशालाएं सम्पन्न

मुलताई और प्रभातपट्टन - पानी रोको अभियान के तहत मंगलवार को मुलताई और प्रभातपट्टन विकासखंडों की वृहद कार्यशालाएं सम्पन्न हुईं। कार्यशालाओं में छ: सौ से अधिक सरपंच, सचिव, रोजगार सहायकों ने वर्षा जल को रोकने विभिन्न तरीके सीखे।
प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए जिला जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर ने कहा कि इस वर्ष अल्प वर्षा से उत्पन्न स्थिति का सामना पूरे जिले को करना है।

संभावित वर्षा तथा नदी-नालों में बहते जल को हमे हर हाल में रोकना होगा। इसके लिए कड़ी-शटर, पटिया डेम का काम समय से करना होगा तथा नदी नालों में पानी कम होते ही बोरी बंधान बनाना है । श्री नागर ने कहा कि जल स्रोतों के प्रति हमे पूज्य भाव रखना होगा। उन्हें गंदा होने से बचाना होगा। नदियाँ, तालाब, कुए आदि सभी को जीवित इकाईयाँ मानकर उनके साथ मनुष्यता का व्यवहार करना होगा । श्री नागर ने कहा कि अगर हम जल की रक्षा करेंगे तो जल हमारी रक्षा करेगा। इस दौरान जिला पंचायत की परियोजना अधिकारी श्रीमती नीता पाल ने प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा की तथा स्वच्छता अभियान पर चर्चा की।

नदियाँ, तालाब, कुएं जीवित इकाइयां हैं, हम उनके साथ भी मनुष्यता का व्यवहार करें - श्री मोहन नागर
प्रशिक्षण में जिला पंचायत के अधिकारी श्री संजय यादव, मुलताई व प्रभातपट्टन सीईओ सहायक यंत्री श्री एके कौरव, जिला समन्वयक श्रीमती नीता पाल, जिला जन अभियान परिषद् समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी, ब्लाक समन्वयक, मेंटर्स, विद्या भारती जनजाति शिक्षा के कार्यकर्ताओं सहित सरपंच सचिव उपस्थित थे ।

Source : कमलेश आदवारे

6 + 8 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]